रैणी कस्बे में 1100 कलशो के साथ निकाली राम लखन सीता की शोभायात्रा

Jan 22, 2024 - 21:43
 0
रैणी कस्बे में 1100 कलशो के साथ निकाली राम लखन सीता की शोभायात्रा


कलश-यात्रा का जगह-जगह पर कस्बे मे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और रामभक्तो ने सभी श्रदालुओ को पिलाया दुध

नगरपालिका प्रशासन द्वारा जगह जगह पर लगवाई एलईडी और राम भक्तो कोअयोध्या का सीधा प्रसारण दिखाया

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

अलवर के रैणी नगरपालिका मुख्यालय पर कस्बे मे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर 11 सौ महिलाओ ने कलश यात्रा मे भाग लिया और सीताराम व लक्ष्मण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 
रैणी उपखंड क्षेत्र के रैणी कस्बे सहित डेरा , रामपुरा, पिनान , बबेली,इटोली, रामपुरा, डगडगा, परबैणी सहित विभिन्न गांवों के मंदिरों में भगवान  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कलशयात्रा का आयोजन किया गया। 
इसी तरह से रैणी कस्बे में 1100 कलशों के साथ श्रीराम दरबार की झांकी निकाली गई। भाजपा जिला पार्षद आशा श्रीकांत सैदावत , नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत, राकेश शर्मा , सुभाष शर्मा सहित अनेक रामभक्तो ने बताया कि रैणी कस्बे के बस स्टैंड स्थित सीताराम मंदिर में विधिविधान से पूजा अर्चना कर 1100 कलशों के साथ श्रीराम दरबार की  शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिला,पुरुष,युवाओं ने बढ़चढकर भाग लिया व ग्रामीणों के द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया गया और यात्रा के दौरान भक्तो के उपर पुष्प वर्षा की और सभी रामभक्तो को दुध पिलाया गया। सरस्वती शिक्षण संस्थान में हनुमान चालीसा पाठ, सैदावत मोहल्ला स्थित नृसिंह भगवान में मंदिर रामायण जी का पाठ, बनखंडी महादेव मंदिर में शिव पूजा, परबैणी के गौर वाले  हनुमान मंदिर,डेरा के कुट्टीवाले हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा कर पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन गया।

इस दौरान मनोहर मोदी,पूर्ण मास्टर,शिवचरण,महेश गर्ग,नमो व्यास,हरिसिंह सरपंच,राधे सैन,रामोतार किराड़,मदन परबेनी,प्रवीण सैन,मोहन गोयल,नवीन सैदावत, राजू जैन,विश्राम बैरवा,रतिराम बैरवा,त्रिलोक तंवर,दिनेश तिवाड़ी,खूबी तिवाड़ी, झब्बु हमाल,लक्ष्मण पटेल,कमलेश चांदूपोता सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष  व बच्चो सहित अनेक गणमान्य रामभक्त मौजूद रहे तथा रामधुनी भजनो के साथ साथ लोक नृत्य करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई और इस दौरान नगरपालिका रैणी द्वारा अनेको जगह पर एलईडी लगाकर अयोध्या का सीधा प्रसारण रामभक्तो को दिखाया तथा सभी मन्दिरो पर प्रसाद की व्यवस्था भी की गई तथा इस दौरान रैणी पुलिस प्रशासन का सहयोग भी अच्चा सहयोग देखा गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................