श्री रामचन्द्र जी की अयोध्या धाम में मूर्ति स्थापना के सुअवसर पर हर्षोल्लास के साथ किए विभिन्न कार्यक्रम
भरतपुर .....आज़ का दिन सनातनी संस्कृति, सनातनी सभ्यता और सनातन धर्म के विशेष प्रसन्नता का दिन है। आज़ अयोध्या जी में,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना, की गई है।इस पावन और पवित्र अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर, भरतपुर के महाराणा प्रताप छात्रावास में भी उत्सव मनाया गया। महाराणा प्रताप छात्रावास के बीरेन्द्र बिष्ट तथा रजनी बिष्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुंदर काण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, श्रीराम स्तुति, हनुमान जी की आरती, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर धूमधाम से त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप छात्रावास परिसर को पताकाओं, ध्वजों से तथा दीप प्रज्वलन कर इस तरह से सजाया गया था मानो दीपावली पर्व मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर घुमंतू परिवारों के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ इन सभी कार्यक्रमों में भाग लिया गया और भगवान श्रीराम के श्री चरणों में भजन गायन, संगीत वादन तथा मंत्र मुग्ध हो कर नृत्य किया गया।
इस पावन पर्व पर डाॅ राजेन्द्र तथा रश्मि ने अपने पुत्र के जन्मोत्सव पर महाराणा प्रताप छात्रावास में रहने वाले बच्चों को भोजन कराया।
कार्यक्रम में गोविंद गुप्ता, शंकर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बीरेन्द्र बिष्ट, रजनी बिष्ट, डॉ राजेन्द्र अग्रवाल, डॉ रश्मि तथा महाराणा प्रताप छात्रावास के अन्य सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे