डॉ किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में उतरा सर्व समाज शांति धारीवाल के जलाए पोस्टर
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 14 मार्च राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार कर घायल करने के बाद जहां डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के समर्थकों सहित लोगों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है जिसे लेकर महुआ मंडावर सहित जगह जगह राज्यपाल के नाम लोगों डॉ किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में ज्ञापन दिए जा रहे हैं
वही सोमवार को राजस्थान की विधानसभा में मंत्री शांतिलाल धारीवाल द्वारा डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के द्वारा जनहित में किए जा रहे हैं आंदोलनों को गलत बताते हुए वीरांगनाओं की मांग को गलत बताते हुए डॉ किरोड़ी लाल मीणा को आतंक वाद की श्रेणी में रखने को लेकर दिए गए बयान ने आग में घी का काम कर दिया जिसके चलते दर्जनों युवाओं ने महुआ प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर व जन अधिकार मंच राजस्थान के ज़िलाध्यक्ष गणेश समलेटी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शासन मंत्री शांति धारीवाल का जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्टर फूंका
इस दौरान दौरान बंटी गुर्जर ने कहा की जन-जन के हृदय सम्राट जनता के लिए तन मन धन से समर्पित रहने वाले राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना का अपमान सर्व समाज के साथ गुर्जर समाज बर्दाश्त नहीं करेंगा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियों के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ वीरांगनाओं को न्याय देने व मंत्री शांति धारीवाल को सम्मानीय सासंद किरोड़ी लाल मीणा से माफ़ी माँगनी चाहिये वर्ना आम जनता के साथ डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के समर्थक सड़क पर उतरेंगे ।
वहीं गणेश समलेटी ने कहा की वीरांगनाओं के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे सासंद किरोड़ी लाल मीणा आतकवादी कैसे हो सकता है वो तो जन जन का हृदय सम्राट गरीबों दीन हीन के लिए न्याय के लिए लड़ने वाला भारत मॉ का बेटा है जो गरीब दीनहीन पिडित शोषित बेरोज़गार लोगों की लड़ाई सड़क पर न्याय के लिए लड़ते हैं इसलिये मंत्री धारीवाल को माफ़ी मॉगनी चाहिए डॉक्टर किरोड़ी लाल आतकवादी नहीं जन नायक है । इस दौरान सर्व समाज के युवाओ ने नारा दिया की किरोड़ी लाल मीणा बाबा के सम्मान में सर्व समाज युवा है मैदान मे
इस मौक़े पर धर्मवीर सॉथा गुमान अमरपुर कल्लू प्रजापत बत्तीलाल प्रजापत आशिष रोहित रोनित सहित अन्य युवा मौजूद रहे ।