सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 में राज इंटरनेशनल के चार बच्चों का चयन
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ उपखंड मुख्यालय के राज इंटरनेशनल स्कूल महवा की ब्रांच राज स्कूल बालाजी में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 मैं 4 छात्रों का चयन हुआ।
हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती.
यह सिद्ध किया राज स्कूल के बच्चे विकास गुजर ,मोनिका मीना, प्रिया व उदित शर्मा ने स्कूल के चार बच्चों ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर जिले व विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है | परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद चयन होने की सूचना मिलते ही चयनित बच्चे सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं खुशी से झूम उठे|
राज स्कूल बालाजी के प्राचार्य सुनील तिवारी ने चयनित बच्चों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि जिन बच्चों का चयन सैनिक स्कूल के लिए हुआ वे बधाई के पात्र हैं |उन्होंने चयनित बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय योग्य शिक्षकों के माध्यम से देश सेवा के लिए बच्चों को तैयार करने में अपना योगदान दे रहा है |छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है|
स्कूल निदेशक श्रीमती मिश्री देवी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इन होनहार छात्रों ने जो कामयाबी हासिल की है यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है और सभी को बधाई दी। इस अवसर पर अध्यापक पुरुषोत्तम शर्मा , रविकांत तिवारी आदि ने सभी बच्चों को बधाई दी।