नूरनगर गांव में पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई आयोजित
किशनगढ़ बास,अलवर (श्याम नूरनगर)
किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के गांव नूरनगर में आज एक सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के युवकों से मारपीट करने के मामले को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर एक बैठक आयोजित हुई
ग्रामीणों ने बताया कि गत 24 नवंबर को हरसोली के दबंगों ने अनुसूचित जाति के तीन लोगों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था एवं लूटपाट कि थी तथा जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित किया था इस मामले को लेकर 26 नवंबर को किशनगढ़ बास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी वही अब करीब 3 माह होने को आया है जिसको लेकर अभी तक दबंगों की गिरफ्तारी न होने के चलते पीड़ित परिवार में भय बना हुआ है वहीं पीड़ित के पिता श्यामलाल ने बताया कि उन पर लगातार राजीनामा को लेकर दबाव बनाया जा रहा है तथा अलग-अलग तरीके से टॉर्चर किया जा रहा है जिसको लेकर पीड़ित परिवार में भय का माहोल बना हुआ है वहीं आज नूरनगर में सर्व समाज की एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें 17 फरवरी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 18 फरवरी को जिला पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी से मिलकर न्याय की मांग की जाएगी तथा उन्होंने बताया कि करीब 3 माह होने को आए हैं वही दबंग खुलेआम घूम रहे हैं तथा आए दिन मारपीट करने तथा राजीनामा को लेकर दबाव बनाया जा रहा है जिसको लेकर पीड़ित परिवार में भय बना हुआ हैग्रामीणों ने बताया कि अगर पीड़ित परिवार को जल्द ही न्याय नहीं मिला तो वह एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी न्याय की गुहार लगाएंगे इस मौके पर नूर नगर गांव के सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे