पोक्सो एक्ट के मामले में तलाश: युवक ने फांसी लगा की खुदखुशी
भीलवाड़ा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) करेड़ा थाने के मनोहरपुरा ग्राम में एक युवक ने अपनी मौसी के खेत पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस युवक की चित्तौडग़ढ़ जिले की कपासन थाना पुलिस को पोक्सो एक्ट के मामले में तलाश थी। करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि रायपुर थाने के ढिकानी गांव निवासी महावीरसिंह 21 पुत्र गिरवरसिंह राजपूत की कपासन पुलिस पोक्सो एक्ट के एक मामले में तलाश कर रही थी। महावीर सिंह ने मनोहरपुरा में रहने वाली अपनी मौसी के खेत पर बने कमान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि इस घटना को लेकर मृतक के पिता गिरवर सिंह पुत्र गोपालसिंह राजपूत ने करेड़ा पुलिस को रिपोर्ट दी। सिंह का कहना है कि उनका बेटा महावीर सिंह दो दिन पूर्व मनोहरपुरा में रहने वाले परिवादी के साढू शैल सिंह के वहां चला गया था। सुबह वे, अपने साढू के वहां गये। जहां उन्होंने साढू से बेटे महावीर सिंह के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि महावीर सिंह खेत पर गया हुआ है। इसके बाद गिरवर सिंह, अपने साढू के साथ खेत पर गये। जहां उन्हें महावीर सिंह फांसी के फंदे पर लटका मिला। गिरवर सिंह का कहना था कि बेटे महावीर की मौत फांसी के फं दे से लटकने से हुई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सिंह का कहना है कि इस दौरान जानकारी मिली कि महावीर सिंह की पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में कपासन पुलिस को तलाश थी। इसे लेकर उन्होंने कपासन पुलिस से बात की तो पुलिस ने महावीर के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है। फिल्हाल खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।