जन आक्रोश महासभा में गरजे किरोड़ीलाल मीणा: कुर्सी की खींचतान में व्यस्त कांग्रेस सरकार जनता भगवान भरोसे

Dec 30, 2022 - 22:20
 0
जन आक्रोश महासभा में गरजे किरोड़ीलाल मीणा: कुर्सी की खींचतान में व्यस्त कांग्रेस सरकार जनता भगवान भरोसे

जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) भाजपा की जन आक्रोश महासभा में मुख्य अतिथि किरोड़ी लाल मीणा के आने के साथ ही मंच पर बैठे सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा की आयोजित जनाक्रोश सभा को संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज और भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की जनाक्रोश यात्रा को अपार जन समर्थन मिला है। कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त आम जनता ने राजस्थान में पुन: सुशासन कायम करने के लिए कांग्रेस को सत्ता से बेदख़ल करने का संकल्प ले। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि राजस्थान वीरों और वीरांगनाओं की भूमि है। यह मीरा, पन्ना और पद्मनी की भूमि है लेकिन शर्म की बात है कि इस भूमि पर अब महिला ही सुरक्षित नहीं है। बेटियों का तो घर से निकलना ही दूभर हो गया है।
विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है और सरकार की उल्टी गिनती शुरू चुकी है। बेरोजगार युवकों को रोजगार व बेरोजगारी भत्ते के झूठे वादे किये गये, भर्ती परीक्षाएं माफियाओं के चुंगल में फंसी है। कुर्सी की खींचतान में व्यस्त कांग्रेस सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। जिसका जवाब प्रदेश की जनता 2023 के चुनावों में कांग्रेस सरकार को देगी।
एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से प्रदेशभर में आमजन के सीने में दबा गुस्सा बाहर निकला है, जो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और गहलोत सरकार को धकेल कर कुर्सी से उतार देगा। उन्होंने कहा कि निर्दलियों की बैशाखी के सहारे चार साल आपसी झगड़े में निकाल चुकी गहलोत सरकार के राज में झूठ, पाखंड और सियायत के भंवर में आमजनता अपने वैचारिक मुद्दों को लेकर कहराती रही, लेकिन सरकार और उसके मंत्रियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल, सांसद सुभाष चंद बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, विधायक जब्बर सिंह सांखला, कोटड़ी प्रधान करन सिंह बेलवा, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, राजकुमार आंचलिया, शीला राजकुमार मीणा, वाइस चेयरमैन राजीव कांटिया, सौरभ मीणा, अमित गुर्जर सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है