ठेकेदार ने किया सड़क को खुर्द बुर्द, अधिकारियों को मौके पर बुलाकर विधायक ने सुनाई खरी-खोटी
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 3 माह पूर्व बनी ग्राम रजवास से आमल्दा सड़क को चंबल परियोजना द्वारा पाइप लाइन डालने के चल रहे कार्य से खुर्द बुर्द हुए रास्ते से गुजर रहे विधायक गोपीचंद मीणा ने मौके पर कार्य को रुकवाया। परियोजना के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर खरी-खोटी सुनाई।
विधायक गोपीचंद मीणा ने अधिकारियों की मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए कहा कि परियोजना के ठेकेदार ने सड़क को खुर्द-बुर्द कर राज कार्य को नुकसान पहुंचाया है खुर्द-बुर्द हुई सड़क से सरकार एवं आमजन को हुआ है जिसकी भरपाई ठेकेदार द्वारा की जाए।मौके पर विधायक मीणा ने परियोजना ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की इस पर परियोजना के अधिकारी जितेंद्र मीणा, सुभागया सेनापति, शिव कुमार ने लिखित में दिया कि यह जो कार्य चल रहा है वह नियम विरुद्ध है। पाइपलाइन को रोड से दूर डाल कर खुर्द खुर्द हुए रोड को सही तरीके से मरम्मत कर साफ सफाई करवा दी जाएगी। मौके पर कार्य कर रही जेसीबी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।