परीनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी संपन्न
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण के उपलक्ष दिवस पर विचार गोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन डा अंबेडकर छात्रावास वल्लभनगर में डा अंबेडकर जन्मोत्सव समिति की ओर से मंगलवार शाम को किया गया। कार्यक्रम संयोजक रमेश मेघवाल ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि से की गई। कार्यक्रम में विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ताओ ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला । आधुनिक भारत निर्माण एवम् तत्कालीन चुनौतियों के साथ देश को एकता के सूत्र में पिरोकर संविधान निर्माण पर विचार रखे । छात्रावास में अधिक से अधिक नामांकन करवाकर विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने पर भी विचार रखें। सभी कार्यकर्ताओं में पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के दौरान दूदाराम मेघवाल , संजय मेघवाल , राजकुमार वाजमिया , गंगाराम मीणा , मिट्ठू लाल मेघवाल, देवीलाल मेघवाल ,सुरेश मेघवाल , राकेश मेघवाल , राजकुमार वाजमिया, प्रकाश मेघवाल , मदन लाल सहित कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश मेघवाल ने किया ।