नागपुर में स्पिक मैके द्वारा आयोजित सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न: केबिनेट मंत्री नितिन गडकरी बने मुख्य अतिथि

सिरोही के नाटक-नृत्य कलाकार दीपक सिंह राजपुरोहित ने मणिपुरी पुंग चोलोम नृत्य में किया प्रतिनिधित्व

Jun 11, 2023 - 19:10
 0
नागपुर में स्पिक मैके द्वारा आयोजित सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न: केबिनेट मंत्री नितिन गडकरी बने मुख्य अतिथि

सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार)  मीडिया प्रभारी अध्यापक संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर,मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, डिपार्टमेंट ऑफ युथ अफेयर्स के सहयोग से श्रुति अमृत मिशन के अंतर्गत स्पिक मैके द्वारा वीएनआईटी नागपुर में सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन गत 29 मई से 5 जून तक किया गया इस सम्मेलन में देश-विदेश के करीब 1500+ कला प्रेमी शामिल हुए। पद्म श्री,पद्म भूषण, पद्म विभूषण,साहित्य अकादमी पुरस्कार,अन्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले ख्याति प्राप्त कलाकारो ने भी अपनी कला की प्रस्तुति दी। सिरोही के नाटक-नृत्य कलाकार और दी एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बरोड़ा,फैकल्टी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स ड्रामैटिक्स के पूर्व छात्र दीपक सिंह राजपुरोहित ने इस सम्मेलन में पुंग चोलम (मणिपुरी) नृत्य का प्रतिनिधित्व किया। पुंग चोलोम मणिपुर का एक अनूठा लोक-शास्त्रीय नृत्य है।
सिरोही जिले दीपक सिंह राजपुरोहित स्पिक मैके के इस अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में एक कलाकार एवं डेलिगेट के रूप में शामिल हुए थे,कलाकार दीपक ने हाल ही में सिरोही सिटी में ड्रामायण द्वारा प्रस्तुत थिएटर एक्टिंग-डांस की कार्यशाला आयोजन किया है,जिसमे वह अपने सात से भी अधिक वर्षों के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अनुभवों के जरिये सिरोही के युवाओं को अभिनय एवं नृत्य के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए ट्रैनिंग दे रहे हैं। भारतीय संस्कृति और कला का सम्मिश्रण करते हुए मणिपुर की मनोरम वाद्य-नृत्य शैली 'पुंग चोलोम' का प्रदर्शन किया गया। सुप्रसिद्ध मणिपुरी पुंग गुरु कीर्ति सिंह जी ने 'पुंग' ढोल की लयबद्ध ताल पर कलाबाजी और मार्शल आर्ट से दर्शकों को प्रभावित करते हुए अपनी प्रतिभाशाली मंडली के साथ इस अनूठी कला को प्रस्तुत किया। स्पिक मैके द्वारा आयोजित इस 8वें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह में सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने स्पिक मैके के संस्थापक पदमश्री डॉ. किरण सेठ को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं और भारतीय कला एवं संस्कृति को देश-विदेश के युवाओं तक पहुँचाने की इस सकारात्मक पहल को खूब सराहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है