शहीद सम्मान यात्रा निकाली: भारत माता के प्रति होना चाहिए समर्पण व त्याग का नशा - नीरज
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) शंखनाद फाउंडेशन संस्था नगर द्वारा आज दिन देश को दहलाने वाले पुलवामा अटैक में बलिदान हुए शहीद जीतराम गुर्जर के सम्मान में शहीद सम्मान यात्रा का कस्बे नगर के श्रीराम मंदिर से होकर शहीद जीतराम स्मारक गाँव सुन्दरावली तक निकाली गई। शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद को नमन किया और शहीद के पिता राधेश्याम साफा पहनाकर सम्मानित किया।
आरएसएस प्रचारक नीरज कुमार कहा कि हमारी सांस्कृतिक परंपरा है कि जो देश के लिए अपनी जिंदगी न्योछावर करते हैं, उनको देवतुल्य माना जाता है। जननी और जन्मभूमि दोनों स्वर्ग के समान होते हैं। बृज अंचल, तपोभूमि और वीरभूमि है। गाँव सुन्दरावली को शहीद जीतराम ने अपने बलिदान से प्रेरणादायक बनाया है। समाज में असमय मृत्यु कई बार हो जाती है लेकिन मां भारती की सेवा के लिए अपने आप को न्यौछावर कर देना अमर इतिहास बन जाता है। हमे तय करना होगा कि नशा बीड़ी गुटका का नही होना चाहिए हमको भारत माता के प्रति समर्पण व त्याग का नशा होना चाहिए तभी जीवन का असली उद्देश्य पूरा होगा।
संस्था अध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल ने बताया कि कस्बा नगर से सुन्दरावली तक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर और भारत माता, वन्देमातरम के उद्घोष के साथ मोटरसाइकिलो से शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई। जिससे वर्तमान व भविष्य युवा पीढ़ी इन वीर सपूतों को याद कर इनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को समाज व राष्ट्र सेवा में लगाकर सार्थक बना सके। वीरगति को प्राप्त हुए जीतराम के नाम से खेल क्लब बनाकर युवाओं को समय समय पर खेल व अन्य गतिविधियों से जोड़ने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा एवं नगर कस्बे के सरकारी कॉलेज का नाम शहीद के नाम करने की घोषणा सरकार व प्रशासन द्वारा की गई जो अब तक पूरी नही है सरकार से आग्रह है जल्द नामकरण करे जिससे कॉलेज विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिल सकेगी।
इस मौके पर नेम सिंह फ़ौजदार, सरपंच प्रतिनिधि जीतो गुर्जर बकील सिंह डागुर, गौरीशंकर शर्मा, नवरत्न कोली, जगवीर गुर्जर,भगवान सिंह अवाना, लेखराज रानोता, समय सिंह, पुष्कर राणा, विक्रम आरसी, जितेंद्र सोनी, अशोक मित्तल, बबलू सिंधी, आतेन्द्र, ओमहरी सुन्दरावली, सत्यनारायण , रामनिवास गुर्जर, ऋषभ जैन, दीपक सैनी, अमित, पंकज , देवराज, देव शुल्का , शैलश शुक्ला, काना सोनी, अनूप , सुरेंद्र, टिंकू, बिट्टू, सुनील, खेमचंद्र, योगेश , रवि प्रजापत, राकेश मोराका,लखन गुर्जर , विक्रम, कप्तान बेर्रु आदि मौजूद रहे।