शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अध्यक्ष का किया स्वागत
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अध्यक्ष डूंगर राम गेदर के यात्रा कार्यक्रम अनुसार पडियारा से अजमेर जाते समय जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव बद्री प्रसाद प्रजापत व छात्र नेता मुकुल प्रजापत के नेतृत्व में मंगलाना चौराहा पर बालाजी सेरेमिक टाइल्स पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री गेदर ने बताया कि माटी कला बोर्ड में पहली बार राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की देन से 5 करोड रुपए बजट आवंटन किया गया है जो मकराना क्षेत्र में भी सुविधा अनुसार अनुशंसा की जाएगी। प्रदेश की राजधानी जयपुर में बोर्ड के सानिध्य में शिल्प और माटी से जुड़े हुए लोगों का पहली बार राजस्थान लेवल पर मेला लगाया गया जिसमें राजस्थान के अनेक शिल्पकारो ने भाग लिया तथा अनेक शिल्पकार इस मेले से लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया आगामी समय में राज्य स्तर एवं संभाग स्तर पर मिट्टी से बने बर्तन सहित अन्य वस्तुओं का विशाल मेला लगाया जाएगा जिससे आमजन में इनका प्रसार बढ़े। इस मौके पर पोकर राम प्रजापत ने माला व मांगीलाल देवली ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर बद्री प्रसाद प्रजापत, सुरेश कुमावत, रामाकिशन राजूराम के द्वारा संगमरमर का तिरंगा स्मृति चिन्ह के रूप में भैट किया गया। इस मौके पर सेवाराम, दुलाराम, धन्नाराम, आनंदीलाल, दिनेश, पोकरमल, केलाश, राजू, नंद कुमार, सुरेश, श्रवन, सूरजमल, विकास सांखला, सोमेश सोनी, शैतान सिंह, लीलाधर, ओम प्रकाश सैनी सहित अनेक जने उपस्थित थे।