हाडकंपा देने वाली सर्दी और शीतलहर का कहर: नगरपालिका प्रशासन से की अलाव के लिए लकड़ियां डलवाने की मांग
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के कारण शीतलहर की तेज हवाओं के चलते इलाके में ठंड के कारण फिर से सिक सिकी बनने लगी है ।2 दिन तापमान खुलने के बाद गुरुवार को करीब-करीब सुबह से ही सूर्य को बादलों ने ढके रखा ।दिन भर लोगों में सर्दी से ठिठुरन सी रही जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहा । बाजारों में भी भीड़भाड का माहौल देखने को कम मिला व खरीदारी मे भी कमी रही। व्यापारियों व दुकानदारों ने अलाव जलाकर दिन भर बात चीत करते समय व्यतीत किया । ऐसी स्थिति में कस्बे वासियों ने सर्दी से बचाव के लिए गरीब परिवारों व बाजारों में एवं जगह-जगह चौराहे पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सर्दी के बचाव से बचने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था कराने की मांग की है। छैल बिहारी गोयल, कौशलेंद्र दत्तात्रेय, ने बताया गया है कि सर्दी अधिक होने के कारण नगरपालिका द्वारा जगह जगह चौराहों पर गरीब परिवारों के घरों पर भी लकड़ियों की व्यवस्था करवाने की मांग की है। जिससे शीत लहर की प्रचंड ठंड के कारण कस्बेवासियों को बीमार होने की संभावना से निजात पाया जा सके। शीत लहर की ठंड से होने वाली भयंकर बीमारियां जुकाम, खांसी, बुखार, निमोनिया आदि से बचने के लिए नगर पालिका द्वारा जगह-जगह गरीबों बेसहारा जरूरतमंद एवं दुकानदारों के आसपास चौराहे पर अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था की जाए।