जलदाय मंत्री महेश जोशी को दिखाए काले झंडे ओर गूंजे महेश जोशी मुर्दाबाद के नारे
जयपुर (शाबीर नागौरी)
जयपुर में चार वर्ष बाद भट्टा बस्ती कब्रिस्तान के विकास कार्य का उद्घाटन करने आए जलदाय मंत्री महेश जोशी को क्षेत्रीय जनता का भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय जनता का कहना था की चार वर्ष में विधायक और उनके कार्यकर्ताओ को कई बार लिखित और मिलकर कब्रिस्तान की समस्याओं से अवगत कराया था। कब्रिस्तान में कुत्ते और सुअर कब्रों खोदकर कब्रों की बेअदबी कर रहे हैं। लेकिन पिछले 4 साल में कोई ध्यान नहीं दिया गया और अब जब चुनाव नज़दीक है तो क़ब्रिस्तान के दिवार के नाम पर लीपा पोती की जा रही है।
इस दौरान भट्टा बस्ती थाना अधिकारी हुकम सिंह की कार्यशैली पर स्थानीय नागरिको ने सवाल उठाते हुए कहा की स्थानीय लोगों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय मुस्लिम नेता पप्पू कुरेशी को गैर संविधानक तरीके से बंद करने की धमकी दी और उनकी गिरेबान पर हाथ डालकर ऐसे प्रतीत किया जैसे पुलिस कानून की नहीं महेश जोशी की निजी गार्ड हो
गौरतलब है कि भट्टा बस्ती के नागरिक अपनी समस्याओ के लेकर नेताओ और अधिकारियो के चक्कर कटकर परेशान हो चुके है और जब नेता क्षेत्र में आए तो पुलिस ने आम नागरिको अपने विरोध जताने का अधिकार भी छिनने का प्रयास किया