प्रशासन की मौजूदगी में वितरित किया किसानों को यूरिया खाद
वैर,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
उपखंड मुख्यालय वैर स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति पर 600 बैग यूरिया खाद के किसानों के लिए निर्धारित रेट पर पुलिस प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी मे उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव के निर्देशन में वितरित किए। किसानों को जैसे ही यूरिया खाद की जानकारी प्राप्त हुई तो बैर क्रय विक्रय सहकारी समिति पर किसानों की भीड़ लग गई ।एवं यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन के द्वारा एक आधार कार्ड पर एक व्यक्ति को दो खाद के कट्टे वितरित किए गए ।वही धाकड़ खाद बीज भंडार की दुकान पर आए 250 यूरिया खाद के बैग भी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी मे किसानों के लिए वितरित किए ।
सहायक कृषि अधिकारी मुनीम सिंह गुर्जर ने बताया कि उपखंड मुख्यालय स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति पर यूरिया खाद के 600 कट्टे आए थे। जिनको पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किसानों को वितरित किया गया। उसके उपरांत 250 बैग धाकड़ खाद बीज भंडार की दुकान पर से प्रशासन की मौजूदगी में ही वितरित करवाए गए। वही किसानों से समझाइश की गई कि किसान अपने खेतों में रसायन खाद का उपयोग अनावश्यक मात्रा में न करें व जैविक खेती को अधिक से अधिक अपनाएं ।राज सरकार के द्वारा यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा में किसानों के लिए पूर्ति की जाएगी। किसान अपने फसलों में आवश्यकता अनुसार ही यूरिया खाद का प्रयोग करें । अनावश्यक यूरिया खाद का भंडारण न करें।