संस्कार ढलते हैं ऐसे अनुशासित खेल आयोजन-मठाधीश श्री रुपपुरीजी महाराज
तखतगढ़,पाली (बरकत खान)
तखतगढ़ कस्बे नेहरू रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 1 आयोजित 66 वीं जिला स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्र छात्राओं का उद्घाटन समारोह मां सरस्वती के दीप प्रज्जवलित एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से योगेश्वर महादेव मंदिर मत झाडोली वीर मठाधीश श्री रुपपुरीजी महाराज की मुख्य अतिथि एवं गोरधन सिंह राजपुरोहित एसीबीईओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । प्रतियोगिता संयोजक मीठालाल जोशी ने इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में पाली जिले की कुल छात्र छात्रा वर्ग में कुछ 97 टीमें भाग ले रही है । जिसमें कुल 434 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। विभाग ने प्रतियोगिता संपन्न के लिए नियंत्रण कक्ष में मनोज जीनगर सहित पांच निर्णायक खेलकूद में भुराराम चौधरी संयोजक सहित 25 निर्णायको एवं चयनकर्ताओं की नियुक्ति की गई है / पाली जिले की प्रतियोगिता में इस प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बताते हुए एसीबीईओ सुमेरपुर राजपुरोहित ने संयोजक जोशी एवं निर्णायक दल को विभाग की तरफ से शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि पद से झाडोली वीर मठाधीश ने संस्कार ढलते हैं ऐसे अनुशासित खेल आयोजन से बताया। चिकित्सा अधिकारी अशोक चौधरी, बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह तंवर , विभागीय पर्वक्षक मूल सिंह राणावत , एसएमसी अध्यक्ष खीमारारा मेघवाल , तगाराम हिरागर, रमेश माली रवि कुमार गर्ग वीराराम चौधरी , पर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजू रावल, पार्षद अनराज मेवाड़ा , विक्रम खटीक , दाडमी देवी, शर्मिला कुमारी, गणेशाराम सुथार, ताराराम मेघवाल , विधालय परिवार उपस्थित रहे , छात्र अभिभावकों की एवं मातृशक्ति की उपस्थिति ने उद्घाटन समारोह में ऊंचाईयों दी कार्यक्रम का संचालन संयोजक मीठा लाल जोशी ने किया, अतिथियों का मोमेंटो माला व साफा द्वारा साला प्रबंधन समिति ने भावभीना स्वागत किया। प्रतियोगिता के मैच का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने गोला फेंक कर किया