नौगावां तहसील क्षेत्र के चारों ओर बह रही है श्रीमद् भागवत् कथा सै ज्ञान की गंगा
नौगावां,अलवर(छगन चेतिवाल)
मोती लाल सैनी ने बताया कि इन दिनों नौगावां तहसील के चारों ओर श्रीमद् भागवत् सप्ताह ज्ञान यज्ञ की गगां बह रही है बीते कुछ दिनों में नौगांव तहसील के रसगण ग्राम पंचायत में राजपूत समाज की ओर से श्रीमद् भागवत कथा कराई गई थी जिसमें गांव के आसपास के लोगों ने भरपूर ज्ञान वह भगवान की लीलाओं का आनंद लिया आज नौगावां में सैनी समाज की ओर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने मंदिर परिसर के विद्वान पंडितों द्वारा विधि-विधान से अपने कलशों की पूजा अर्चना करा कर बैंड बाजाऔं सहित विभिन्न तरह की झांकियां निकालकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया कथा वाचिका किशोरी प्रिया जी अपनी मधुर वाणी से 31मई से लगातार 6 जून तक भक्तजनों को भागवत् गीता के माध्यम से अमृत की वर्षा करेंगी इस मौके पर मोतीलाल सैनी युवा जन सेवक एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड ब्लॉक नौगावां महेश सैनी अध्यक्ष सैनी महापंचायत राज सैनी फुले ब्रिगेड मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सैनी समाज सेवी राजीव सैनी नौगांव सरपंच अतर सिंह सैनी उप प्रधान समस्त सैनी समाज व मित्रगण आदि मौजूद रहे