संत साधराम का सिन्धी समाज व संगठनों ने किया स्वागत
खैरथल,अलवर (हीरालाल भूरानी)
सिन्ध ( पाकिस्तान ) की पावन रेहड़की दरबार के संत भगत कंवर राम साहिब जी के वंशज एवं वर्तमान गद्दी नशीन हाजरा हजूर सांई साधराम साहिब एवं शहजादा सांई रोहित लाल साहिब का मंगलवार को खैरथल आगमन पर सिन्धी समाज सहित अनेकों सामाजिक संगठनों ने जोरदार स्वागत किया।
संतों का काफिला शाम 5 बजे समीपवर्ती ग्राम वल्लभग्राम स्थित स्वामी लीलाशाह कुटिया पर स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट सहित सिन्धी समाज की महिलाओं व पुरुषों ने स्वागत किया। समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच गोविन्द चचलानी,मुखी वासदेव दासवानी, क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी, समाजसेवी एवं पार्षद हेमराज मूलानी ( जाजन ) सहित अनेक लोगों ने संत साधराम का माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। संत लीलाशाह कुटिया पर साधराम साहिब ने सत्संग प्रवचन किया। रात्रि आठ बजे खैरथल के लिए रवाना हुए। खैरथल पहुंचने पर महावर धर्मशाला के सामने से संतों की शोभायात्रा निकाली गई जहां पार्षद एवं संत कंवर राम धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद वलेचा की अगुवाई में स्वागत किया। संत को बग्गी में बिठाकर खैरथल के विभिन्न मार्गों से होते हुए वार्ड नंबर 23 स्थित संत कंवर राम धाम पहुंचे। यहां पर संत साधराम साहिब ने सत्संग प्रवचन किया।
संत साधराम साहिब जी के स्वागत सत्कार और समारोह स्थल पर भण्डारे प्रसाद वितरण की सेवा में स्वामी ध्यानगिरी सेवा समिति ( रजि.) द्वारा अपना सहयोग दिया गया। समिति अध्यक्ष गोविंद रोघा और समिति सदस्य इस पुनीत कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं। इनके द्वारा उनका सेवा भाव अति सराहनीय है। इनके सेवा कार्य पहले भी झूलेलाल मंदिर सांई टेऊंराम दरबार डिब पर भी किया गया है।