गायक सम्राट प्रकाश दास गुड़ा के जागीरदाला में 7 जुलाई को देंगे भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां
धर्म स्थली में तब्दील हो चुका है जागीरदाला लगातार आध्यात्मिक कार्यक्रम
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गुड़ा ढहर के जागीरदाला ढाणी में स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर एवं श्री कृष्ण गौशाला में 17 जुलाई को शाम 8:00 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी एवं भामाशाह उमेश शर्मा ने बताया कि भजन संध्या में जाने-माने भजन सम्राट प्रकाश दास महाराज भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। जागीरदाला की ढाणी इन दिनों धर्म स्थली में तब्दील हो चुकी है। गौरतलब है कि सुरोलिया परिवार के द्वारा अपने माता-पिता के वचनों को पूरा करते हुए यहां पर लाखों की लागत से पहाड़ी पर मंदिर और गौशाला का निर्माण करवाया था। गत दिनों यहां करीब 13 दिन तक धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम चला। जिसमें मंदिर निर्माण, गौशाला निर्माण, भागवत कथा एवं विशाल भंडारा किया गया। अब मंदिर में सोमवार को भव्य जागरण किया जाएगा।