केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से साढे 5 साल बाद सऊदी अरब की जेल से रिहा होकर घर पहुंचा खरबासों की ढाणी का छाजू लाल जांगिड़
परिवार में छाई खुशियां, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सिंह, लोकेंद्र सिंह और महंत लक्ष्मण दास महाराज का जांगिड़ परिवार ने जताया आभार
महंत लक्ष्मण दास महाराज और लोकेंद्र सिंह शेखावत पोंख के प्रयास लाए रंग
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी तहसील के ग्राम पंचायत गुढा बावनी के खरबासों की ढाणी के जांगिड़ परिवार के लिए गुरुवार का दिन खुशियां लेकर आया। पिछले साढ़े 5 वर्षों से सऊदी अरब की जेल में बंद खरबासों की ढाणी का छाजू लाल जांगिड़ रिहा होकर घर लौटा तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गुरुवार सुबह छाजू लाल जांगिड़ घर पहुंचा तो स्वयं और परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। छाजू लाल के बेटे आशीष जांगिड़ ने बताया कि अक्टूबर 2017 में मेरे पापा विदेश कमाने के लिए गए थे। वहां वे बड़ी गाड़ी में ड्राइवरी का कार्य करते थे। कुछ दिनों तक तो उनका कार्य सही चलता रहा।तकरीबन 6 माह बाद मेरे पापा की गाड़ी माल से भरी हुई थी जिसे धोखे से किसी ने लूट लिया और इल्जाम भी इनके सर पर ही लगा दिया गया। इनको सजा सुनाकर सऊदी अरब की जेल में डाल दिया गया। इसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हम पांच भाई बहन थे जो सभी अध्ययनरत थे। इससे हमारी पढ़ाई भी बाधित हो गई और परिवार में खाने तक के लाले पड़ गए क्योंकि परिवार में कमाने वाले एकमात्र पापा ही थे। हमने पापा की रिहाई के लिए 2 बार भारतीय दूतावास से संपर्क किया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। तकरीबन 10 माह पूर्व बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज ने अपने शिष्य लोकेंद्र सिंह शेखावत पोंख को हमारी पीड़ा से अवगत करवाया। लोकेंद्र सिंह शेखावत ने हमें मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद 11 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय झुंझुनू दौरे पर आए। महंत लक्ष्मण दास महाराज और लोकेंद्र सिंह शेखावत ने हमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलवाया और पूरा मामला उन्हें बताया गया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री हमें आश्वस्त किया कि छाजू लाल की रिहाई के लिए हम पूरे प्रयास करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने हमारी पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्रालय द्वारा मेरे पापा की रिहाई के प्रयास किए और उनके प्रयास रंग लाए। गुरुवार सुबह हमारे पापा सऊदी अरब की जेल से रिहा होकर घर पहुंचे तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। छाजू लाल जांगिड़ ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से दूरभाष पर बात कर उनका आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। छाजू लाल बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के चरणों में गिर गए और भावुक होकर रूंधे गले से कहने लगे कि आप और लोकेंद्र सिंह शेखावत ने मेरी पीड़ा केंद्रीय मंत्री शेखावत तक नहीं पहुंचाई होती तो मैं आज सऊदी अरब की जेल से रिहा होकर वतन नहीं लौटता। महंत ने उन्हें साधुवाद दिया।
ग्राम पंचायत पोंख के ग्रामीणों ने किया छाजू लाल का स्वागत - ग्राम पंचायत पौंख के नागरिकों ने गुरुवार देर शाम छाजू लाल का उनके घर पहुंच स्वागत किया। समाजसेवी लोकेंद्र सिंह शेखावत, उदयपुरवाटी प्रधान प्रतिनिधि महिपाल सिंह शेखावत, पौंख नगरपालिका चेयरमैन पति राजेंद्र शेरावत, गोपाल सिंह शेखावत, सहित कई गणमान्य लोगों ने जांगिड़ को साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वही इस खुशी में पौंख के समाजसेवियों ने अपनी तरफ से मिठाई बंटवाकर उपस्थित लोगों का मुंह मीठा करवाया। छाजू लाल ने इस मान सम्मान के लिए उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा मैं इस मान सम्मान को हमेशा याद रखूंगा। इस दौरान रूड़ाराम जांगिड़, धर्मेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, विनोद कुमावत, ताराचंद गुर्जर, अजय सिंह, विजय सिंह, राहुल जांगिड़, अनूप सिंह, बजरंग पहलवान, संग्राम सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।