पद गायन दंगल में गायकों ने श्रोताओं का मन मोहा
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) सैनी समाज की ओर से कस्बा वैर में चल रहे दो दिवसीय पद गायन दंगल में गायकों ने धार्मिक ग्रंथ ,पुराण कथा,देवी-देवताओं के प्रसंग की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। पद गायन के द्वितीय दिन के मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव रहे। कैबिनेट मंत्री जाटव ने कहा कि भारतीय संस्कृति की झलक देखने के लिए विदेशी लोग तरसते हैं।आज हमारी भारतीय संस्कृति पर पाश्यचात संस्कृति का प्रभाव पड़ने लगा है और युवा पीढ़ी धीरे - धीरे भारतीय संस्कृति को भूल कर पश्यचात संस्कृति को अपना रहे है,जो बहुत गलत है। युवाओं को विदेशी संस्कृति को भूल कर भारतीय संस्कृति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। विदेशी संस्कृति का जमकर विरोध एवं बहिष्कार करना होगा। उन्होंने कहा कि सामूहिक कार्यक्रम आयोजित करने से देश,समाज में भाईचारा कायम रहता है और देश भक्ति की भावना जागरुक होती है। साथ ही भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। इस कार्यक्रम का नगर पालिका के चेयरमैन विष्णु महावर ,पूर्व चेयरमैन सुनील जाटव ,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मुकेश सैनी आदि ने पद गायन दंगल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मान सिंह सैनी, पप्पू टीवीएस वाला, पार्षद विकास शर्मा, विक्रम धाकड़, पार्षद सतीश जैन, उप चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज गर्ग आदि मौजूद रहे। पार्षद मुकेश सैनी ने बताया कि पद गायन दंगल में आधा दर्जन से अधिक गायकों ने प्रस्तुतियां दी और भारी संख्या में श्रोताओं ने पद गायन का आनंद लिया।