सरसों खरीद केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का आलम: किसानों के लिए छांव और पानी की व्यवस्था नहीं
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) खरीद केंद्र पर अव्यवस्थाओं के बीच कस्बे के जालूकी रोड स्थित खेल के मैदान में सरसों खरीद केंद्र पर सोमवार को कृषकों में गहरा रोष देखा गया । मौके पर सरसों खरीद केंद्र पर दावों की पोल भी खुल गई। जहां पर पर्याप्त छांव व पानी की व्यवस्था नहीं थी। वहीं अधिकांश बेचने के लिए आए कृषक की फसल खुले मैदान में रखी हुई देखी गई। या फिर वाहनों को खड़ा कर ट्रैक्टर ट्रॉली में ही देखी गई । यहां कोई शेड की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से बारिश होने पर फसल भीगने का पूर्ण अंदेशा बना हुआ है । खरीद केंद्र पर पीने के पानी की भी कोई सुविधा नहीं है कृषक वर्ग को बैठने के लिए भी तेज धूप में बैठकर अपनी फसल बेचने का इंतजार करना पड़ता है। पीने के पानी के भी उचित प्रबंध नहीं किए गए है। दोपहर 12.30 बजे किसानों की फसल को तौला जा रहा था। जिन किसानों का नंबर था। वे तो अपने सरसों के पास ही खड़े थे। लेकिन जिनका नंबर देरी से आना था, वे ट्रॉली के नीचे बैठे थे। यहां पर टेंट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं दिखाई दी। किसानों से वार्ता होने पर बताया गया कि 3-3 दिन के अंदर नंबर खरीद का आता है। कई मर्तबा किसान मौसम खराब होने पर अपनी फसल को टोली में भरकर वापसी ले जाता है। इससे उन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है।
मौके पर किसान असलम खान अशोक कुमार मीणा लक्ष्मणगढ़ निवासियों ने बताया कि मौके पर खरीद किए हुए कट्टो की दोबारा तोल कराई गई तो उसमें भी दो से ढाई किलो सरसों अधिक की तोल मिली है।खरीद केंद्र पर किसानों को ठगा जा रहा है। खरीद केंद्र पर कोई अधिकारी अपनी जिम्मेवारी नहीं ले रहे हैं।