बालाहेड़ी में सामाजिक समरसता सम्मेलन हुआ आयोजित
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महवा उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय बालाहेड़ी में आदर्श विद्या मंदिर में सभी ग्रामवासियों के सहयोग से आपसी सौहार्द को बढ़ाने की मंशा को लेकर सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ता प्रदीप ठठेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं संगोष्ठी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं राजस्थान राज्य लोक प्रशिक्षण संस्थान जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक टीकम चन्द बोहरा मुख्य वक्ता के रूप में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के पूर्व अध्यक्ष एवं राजकीय विधि महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य भरत राम कुम्हार अध्यक्षता पण्डित बाबा श्री प्रधानानंद महाराज विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत कस्टम अधीक्षक कैलाश चंद मीना, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य टीकम सिंह गुर्जर, पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीना, धर्म प्रचार प्रमुख परमानंद शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा बालाहेड़ी, पूर्व सरपंच हनुमान शर्मा, भगवान सहाय सैनी गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने श्री राम के चित्र के साथ भारत माता चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित सभी वक्ताओं ने हिंदू धर्म के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए हिंदू समाज को जाति पंथ्यों में बांटकर अपना उल्लू सीधा करने वालों को जवाब देते हुए हम सबको एक रहकर लोगों में जनजागृति कर समानता की भावना से काम करते हुए समाज में समरसता की भावना जगाने का आह्वान किया
मंच परकार्यक्रम आयोजन में अपनी भूमिका निभा रहे पूर्व सरपंच अमर सिंह खींची ने बताया कि सभी अतिथियों का राजेश सिंघल, विजय अग्रवाल, ओमप्रकाश ताम्बी, डॉ. भगवान सोनी, मोनू मित्तल, सीताराम सिंघल, विकास गर्ग, भगवान सर्राफ, किशन सोनी, कैलाश सैक्रेटरी, हारया मीना, पूरण लखपति, देवेन्द्र ठठेरा, अनिल जांगिड़, भगवान सर्राफ, नवीन सिंघल योगेश शर्मा पूरण लखपति सहित अन्य आयोजक मंडल के सदस्यों ने फूलमाला, दुपट्टा और मेंहदीपुर बालाजी का छायाचित्र देकर भावभीना स्वागत सम्मान किया। सम्मेलन का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार महेश बालाहेड़ी एवं अजय नागर ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. भगवान सोनी ने सभी अतिथियों एवं आगंतुक गणमान्य जनों का आत्मीय आभार व हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर सभी के लिए से सह भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया