रामनगर में ग्रामीणों ने नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर नुक्कड़ सभा में संघर्ष समिति में शामिल होने का किया आवाहन
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) बाघोली के रामनगर में सोमवार को नीमकाथाना को आगामी बजट में जिला बनाने की मांग को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जतन किशोर सैनी ने की। ग्रामीणों ने बताया कि नीमकाथाना को कई दशकों से जिला बनाने की मांग करते आ रहे हैं। यह गांव झुंझुनू जिले में पडते हैं। जिसकी दूरी 75-80 किलोमीटर लगभग है। जबकि नीमकाथाना इन गांव से मात्र 10 किलोमीटर दूर है। नीमकाथाना जिला बनने उदयपुरवाटी पहाड़ी क्षेत्र के गांवों को सुविधा मिलेगी। दूरी भी ज्यादा नहीं रहेगी। रामनगर के ग्रामीणों ने नीमकाथाना जिला की संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए कहा। इस दौरान दुर्ग सिंह, सुभाष, राम रतन, सुंडा राम, भगवानाराम, बलवीर, रोहिताश ,श्रीराम, मुकेश, मनोज ,राम कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।