बस स्टैंड से लेकर शहीद स्मारक तक बनी सड़क की मरम्मत कराने को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना देंगे समाजसेवी परमार
नागाणी (सिरोही, राजस्थान/ रणवीर) कस्बे के बस स्टैंड से लेकर शहीद रमेश कुमार चौधरी स्मारक तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क मरम्मत नही करने को लेकर समाजसेवी महेन्द्र सिंह परमार अनिश्चितकालीन धरने पर बेठेगे। जिसको लेकर जिला कलेक्टर सिरोही, जिला प्रमुख सिरोही, सीईईओं सिरोही, रेवदर विधायक, रेवदर प्रधान, पीडब्ल्यूडी विभाग रेवदर, उपखंड अधिकारी रेवदर, अनादरा थानाधिकारी, रेवदर तहसीलदार विकास अधिकारी रेवदर को ज्ञापन सोपा।
जिसमें बताया नागाणी में करीब 25 साल पहले नागाणी बस स्टैंड से लेकर शहीद रमेश कुमार चैधरी स्मारक तक डामरीकरण सडक का निर्माण करवाया गया था। जो वर्तमान में खस्ताहाल हो चुकी है और जगह जगह पर गड्डे पडे हुए है। जिसको आज दिन तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की न तो मरम्मत की गई है न ही नई बनाने को लेकर कोई जहमत उठाई है।
साथ ही ग्रामीणों द्वारा इसको लेकर कई कही सालों से राज्य सभा सांसद और जालौर सिरोही सांसद, रेवदर विधायक और पीडब्ल्यूडी विभाग को ज्ञापन भी दिए लेकिन आज दिन तक कोई ध्यान न देकर सिर्फ आश्वाश्न ही देते आ रहे है।
जिसको लेकर अब मेरे द्वारा सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना करने के लिए विवश होना पड रहा है। और जब तक इस सड़क की मरम्मत या नई बनाने को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया जाता है जब तक समाजसेवी पत्रकार महेंद्र सिंह परमार और ग्राम पंचायत के सभी 36 कौम के सहयोग से में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठुंगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।