भरतपुर जिले के बयाना तहसील की विशेष खबरें 10-फरवरी-2022
- महिला ने कराया मोटरसाइकिल चालक के विरूद्ध मामला दर्ज
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना उपखण्ड क्षेत्र के गांव बंगसपुरा निवासी एक महिला की ओर से आज पुलिस कोतवाली में एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक के विरूद्ध सडक दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है। कोतवाली एचएम विजयसिंह मीणा ने बताया कि गांव बंगसपुरा निवासी महिला गीतादेवी जाटव पत्नी अरूणसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका जीजा नेमीसिंह जाटव दो दिन पूर्व रात्रि को जब गांव से बयाना साइकिल से आ रहा था। तब एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने तेज व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाकर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसके जीजा के गंभीर चोटें आई जिसे भरतपुर रैफर किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
- सट्टे की खाईवाली करते एक गिरफ्तार
बयाना कोतवाली पुलिस ने कस्बे के दमदमा रोड पर कार्रवाही कर एक युवक को सट्टे की सरेआम खाईवाली करते गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि कार्रवाही के दौरान संजय पुत्र रघुनाथ कढेरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टे के 255 रूप्ए व सट्टे की पर्चीयां आदि बरामद किए है।
दो शराबी युवकों ने घर में घुसकर पिता पुत्र से की मारपीट, मामला दर्ज
बयाना शराब पीकर दो युवकों ने घर में घुसकर पिता पुत्र से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पिता पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया हैै पीडित बुजुर्ग शिवराम पुजारी ने आरोपी दशरथ व पंडी गूजर के विरूद्ध शराब पीकर घर में घुसने और लाठीयों से हमला कर पिता पुत्रों को घायल कर देने का मामला दर्ज कराया हैै। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है। हमले में पिता पुत्र के सिर में गंभीर चोटें आने के साथ ही एक कान भी फट गया है।- मूडिया गांव में जूआ खेलते चार लोग गिरफ्तार
बयाना कोतवाली क्षेत्र की झीलकाबाडा चोैकी पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव मूडिया में कार्रवाही कर जूआ खेलते चार लोगो को रंगेहाथ गिरफतार किया है। पुलिस चौकी प्रभारी हीरासिहं ने बताया कि गांव मूडिया में कार्रवाही वहां जूआ खेलते केदार, रवि, मुनीम उर्फ झुन्नी व सुरेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश की गड्डी व जूआ राशि बरामद कर मामला दर्ज किया है।