चिमापुरा सरकारी मिडल स्कूल में स्टाफ की विशेष कमी: सरपंच ने की है सरकार से अध्यापकों की मांग
प्रवेशोत्सव के बाद दो स्टाफ प्रतिनियुक्ति पर लगाए जाएंगे- सीबीईओ
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भजेड़ा के चिमापुरा गांव की सरकारी मिडल स्कूल में स्टाफ की अति विशेष कमी बताई गई है
स्थानीय सरपंच मीना के द्वारा मिडिया को बताया गया हमारे गांव की सरकारी मिडल स्कूल में (कक्षा 1 से 7 तक) विद्यार्थियों से भी ज्यादा है और सिर्फ एक आदमी के भरोसे ही सारा स्कूल चल रहा है उसको भी बीएलओ बना रखा है ऐसी स्थिति में स्कूल कैसे चल सकता है।
इधर मिडिया ने इस सम्बंध में रैणी सीबीईओ राजेन्द्र मीना से जानकारी चाही तो मीना ने मिडिया को सीबीईओ मीना ने बताया कि प्रवेशोत्सव के बाद दो का स्टाफ डेपुटेशन से लगा दिया जावेगा।