1990 बैच के सहपाठियों द्वारा अलावडा के सरकारी स्कूल मे बनवाया जा रहा मंच
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सभा स्थल का निर्माण हो रहा है। यह निर्माण किसी सरकारी संस्था या शाला विकास समीति द्वारा नही कराया जा रहा बल्की इस सभा स्थल का निर्माण विद्यालय के प्रधानाचार्य सतपाल सिंह के साथ इसी विद्यालय में 1990 में कक्षा दस में पढे 38 सहपाठियों के सहयोग से बनवाया जा रहा है। हुआ यह कि सत्र 2021में प्रधानाचार्य सतपाल सिंह जिनकी जन्मभूमि अलावडा है और यहीं से कक्षा दस तक अध्यन किया उनके मन में विचार आया कि कक्षा बाहरवीं के बच्चों की विदाई समारोह के साथ साथ सहपाठी मिलन समारोह आयोजित कर विदाई समारोह को यादगार और भावी पीढी के लिए मिसाल बनाते हुए सभी सहपाठी लडके, लड़कियों को आमंत्रित किया। जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत में से कोई डाक्टर,तो कोई प्रधानाचार्य,फोजी अफसर,लैक्चरर,अध्यापक,प्राइवेट कम्पनियों उच्च पदों पर 50 % का अपना व्यवसाय और कृषि कार्य हैं और कुछ छात्राऐं शादी के बाद गृहणियों के रुप में से जीवन यापन कर रही हैं। सभी साथियों को एक मंच पर एकत्र कर उनका समानता के साथ सम्मान किया।
सम्मान समारोह से प्रसन्न सहपाठी दीपक सचदेवा ने मंच से सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य का आभार जताते हुए सभी साथियों कि तरफ से विद्यालय प्रांगण में सभा स्थल मंच बनवाने की घोषणा की। प्रधानाचार्य सतपाल सिंह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सहपाठी मिलन समारोह के दौरान सहपाठियों द्वारा की गई घोषणा के बाद अपनी अपनी सामर्थ्य अनुसार फंड भेज दिया। अब इस मंच का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें अनुमानतः चार लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। यदि फिर अवसर मिला तो एक बार फिर सहपाठियों को बुलवा उन्हीं के द्वारा मंच का शुभारंभ करवाया जाएगा।