आधार सीडिंग में लापरवाही को लेकर एसडीएम ने तीन राशन डीलरों के लाईसेंस किये रद्ध
अलवर, राजस्थान / मयंक जोशीला/योगेश शर्मा
बहरोड़। प्रवर्तन निरीक्षक मनीष अवस्थी की रिपोर्ट के आधार पर गुरूवार को बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत की जा रही आधार सीडिंग में लक्ष्यानुसार आधार सीडिंग नहीं करवाने एवं कार्य में गम्भीर लावरवाही बरतने के कारण उचित मूल्य दुकानदार देवेन्द्र कुमार पोष मशीन कोड 24804 ग्राम पंचायत गूंती, गूगनराम यादव पोष मशीन कोड 24803 ग्राम पंचायत गूंती और धोलाराम गूर्जर पोष मशीन कोड 24805 ग्राम पंचायत जैनपुरबास का प्राधीकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निरस्त निलम्बित कर दिया और आधार सीडिंग में यथावत कार्य करने और वैकल्पिक व्यवस्था वाले उचित मूल्य दुकानदार के साथ सहयोग करने के लिए पाबन्द किया। वहीं उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उक्त निलम्बित क्षेत्र के आवंटित राशन सामग्री के उठाव एवं वितरण हेतु उचित मुल्य दुकानदार क्रमशः मातादीन पोष मशीन कोड 12387 ग्राम पंचायत गादोज, राजाराम यादव पोष मशीन कोड 24807 ग्राम पंचायत जागुवास और अशोक पोष मशीन कोड 16255 ग्राम पंचायत जागुवास को सम्भलवाया गया है।