गहलोत सरकार की इस पहल से विद्यार्थी वर्ग खुश :- मेवाडा
सादड़ी ,पाली (बरकत खान )
सादड़ी :- राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना अच्छी पहल है,ये योजनाएं विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। उक्त उद्गार नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाडा ने स्थानीय श्री धनराज बदामिया राबाउमावि व देवीचन्द मयाचन्द बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए।मेवाडा ने कहा कि राज्य सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी। नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन हितैषी के साथ साथ विधार्थी के हितैषी मुख्यमंत्री हैं,जनता के हित में अनेकानेक योजनाएं चलाई है।जिसका लाभ सभी को मिला है। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना से कक्षा 1से8तक के सभी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने की।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने अतिथियों का स्वागत किया।एम डी एम प्रभारी सुशीला सोनी ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व महावीर प्रसाद ने मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना की जानकारी दी। तत्पश्चात नगरपालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट व नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा व प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के करकमलों से विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के तहत यूनिफार्म वितरण किया गया।इसी प्रकार नगरपालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट व नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा ने अपने हाथों से विद्यार्थियों को दूध पिलाकर मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुध योजना का शुभारंभ किया।मंच संचालन प्रकाश कुमार सिशोदिया ने किया।इस अवसर पर पार्षद रमेश प्रजापत,स्नेहलता गोस्वामी,प्रकाश परमार, कन्हैयालाल सरस्वती पालीवाल, मनीषा ओझा वीरम राम चौधरी रमेश कुमार वछेटा ललित बोस नरेंद्र बोहरा गजेन्द्र सिंह व बीएड प्रशिक्षु सरोज ,एस डी एम सी सदस्य, अभिभावक उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा 1से8के विद्यार्थियों को दूध पिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के तहत कक्षा 1से8के विद्यार्थियों को दो यूनिफार्म का कपड़ा दिया गया, इसकी सिलाई के लिए 200रुपये विद्यार्थियों के बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा जमा करवाएं जाएंगे