छात्र छात्राओं ने वेलेंटाइन-डे का बहिष्कार कर, माता-पिता ए़ंव गुरूजनो का किया सम्मान
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के के ढीस रोड पर स्थित यूरो चिल्ड्रन एकेडमी परिसर में सोमवार को पश्चिमी सभ्यता की परम्परा का पर्व वेलेंटाइन डे का सैकड़ों छात्र छात्राओं ने बहिष्कार कर, इस दिन को माता-पिता ए़ंव गुरू सम्मान दिवस के रूप में मनाया। मौके पर छात्र छात्राओं ने अपने माता-पिता ए़ंव गुरूजनों का तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर उनका पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक महेंद्र सैनी ने बताया वर्तमान समय में हम लोग हमारे देश की भारतीय संस्कृति की परंपरा को भुलते जा रहे हैं। उस परम्परा को बनाएं रखने ए़ंव पाश्चात्य संस्कृति को नही अपनाने के लिए यह हमारा एक प्रयास है। जो कि गत दो वर्षों से जारी है। उन्होंने बताया कि बच्चों में संस्कार ही माता-पिता, गुरु, और परिवार की पहचान है। इस दौरान विधालय में समस्त स्टाफ ए़ंव छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।