अचानक खेत मे दिखा अजगर, काम कर रहे मजदूरों में दिखा ख़ौफ़
सादडी (पाली, राजस्थान /बरकत खान) सादडी वन्यजीव संरक्षण के प्रति बढ़ती जनजागरूकता व वन्यजीवों का सुरक्षित जीवन बचा रही है टाइगर रेस्क्यू टीम। टाइगर रेस्क्यू टीम के जाबांज नवयुवाओ ने मालारी के एक खेत से एक रॉक पायथन(अजगर) सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया है। कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभिरण्य क्षेत्रिय वन अधिकारी किशनसिंह राणावत तथा रफीक पठान ने बताया कि मालारी के तुलसीराम बाफना के खेत मे एक विशालकाय लंबाई वाले रॉक पायथन स्वतंत्र घूमते देख खेत पर काम कर रहे श्रमिको में ख़ौफ़ पसर गया,श्रमिको ने भगाने का प्रयास किया लेकिन बार बार सामने होते देख टाइगर रेस्क्यूर टीम को सुचना दी गई। जिस पर टाइगर रेस्क्यू टीम के संयोजक रफीक पठान,मनीष सवंसा,बिल्ला चौधरी,अशोक देवड़ा,प्रदीप सैन तथा मोहम्मद कैफ,आबिद हुसैन,टाॅक एवं आसिफ इस्माइल टाॅक,वनपाल कौशल सिह की मौजुदगी मे करीब दो घण्टे की कड़ी मशक्कत बाद रॉक पायथन (अजगर) को सुरक्षित रेस्क्यू कर अरण्य जलीय क्षेत्र में स्वतंत्र विचरण को छोड़ दिया। वन्यजीव रेस्क्यूर व गोवंश निस्वार्थ सेवाभावी टाइगर रेस्क्यू टीम के जाबांज नवयुवाओं की चहुओर सराहना हो रही है।