इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित होकर सुमन बाई ने सोडावास क्षेत्र का नाम किया रोशन
मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) सोडावास कस्बे की राव विरेन्द्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सुमन बाई पुत्री रामपाल गुर्जर निवासी चूडला ने इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड में 1 लाख रुपए नकद व एक स्कूटी प्राप्त कर विद्यालय के साथ - साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया । पुरुस्कार समारोह में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली राजस्थान सरकार, योगेश मिश्रा जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अलवर, व जिला शिक्षा अधिकारी अलवर राकेश शर्मा पुरुस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहे । इस मौके पर शाला परिवार की तरफ से छात्रा को बधाई दी व छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
हम आपको बता दे इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड योजना का शुभारंभ वर्ष 2010-11 में किया गया किन्तु इसका नाम पद्माक्षी पुरुस्कार था । वर्ष 2019-20 में इसका नाम बदलकर इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड योजना रखा गया। इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड कक्षा 8,10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में विभिन्न वर्ग में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को दिया जाता है। छात्राओं को पुरुस्कार स्वरूप 8वी कक्षा की छात्रा को 40000/-, 10वी कक्षा की छात्रा को 75000/- तथा 12वी कक्षा की छात्रा को 1 लाख रुपए तथा एक स्कूटी दी जाती है।