अलावडा में श्री श्याम वंदना महोत्सव में हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा की गूंज
रामगढ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
श्री श्याम वंदना महोत्सव में हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा की गूंज और सारी रात तालियों के साथ भजन गायक कलाकारों का उत्साह बढाया धर्म प्रेमियों ने। अलावडा में बाबा श्याम का मंदिर बनवाने के लिए आधा बीघा भूमि दान में दी।
रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा में ब्रज श्री श्याम वंदना महोत्सव गुरुजी ललीत मोहन औझा पीठाधीश्वर प्रेम पीठ तिजारा के सानिध्य में बडे धूमधाम के मनाया जाए गया। महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार प्रातः 51निशान ध्वजा और 151 कलश की शौभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकली गई। उसके बाद रात्रि में दिल्ली से आई पार्टी द्वारा बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। पंडित सुरेश वशिष्ठ द्वारा श्याम सखा मण्डल सदस्यों से मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना के बाद श्री श्याम का भजन गायक महन्द्र अमन द्वारा गणेश वंदना के साथ रात्रि जागरण शुरू किया गया। करीब एक घंटे बाद कोलकाता के प्रसिद्ध भजन सम्राट जयशंकर चौधरी जिन्होंने करीब बीस हज़ार भजन सुप्रसिद्ध भजन लिखे और गाये हैं। जयशंकर चौधरी ने आखरी समय जो करीब होगा वो श्री खाटू धाम के नसीब होगा वो और सांवरे के रहते तूम काहे घबराते हो,छोड के तो गया ही नहीं उसे काहे बुलाते हो सहित स्वयं द्वारा रचित अनेक भजन सुना, उसके बाद परविंदर पलक फतेहाबाद और अंत में चंदन शर्मा द्वारा खीचडा का भोग सहित गुणगान सहित बाबा का गुणगान किया गया ।
श्री श्याम वंदना के दौरान मयूरी नृत्य,राधा कृण्ण, और शिव पार्वती की ब्रज की झांकिया के साथ कलाकारों द्वारा भजनों की धुन पर नृत्य किए।
कार्यक्रम के मध्य में अलावडा के श्याम सखा मण्डल सदस्यों द्वारा गुरुजी ललीत मोहन औझा को माला पहना शाॅल औढाकर बाबा खाटू नरेश की बड़ी मूर्ति स्मृति चिन्ह के रुप में भेट की। उसके बाद मुख्य अतिथि भाजपा नेता राकेश जैन की तरफ से इनकी की अनुपस्थित में उनके प्रतिनिधि के रूप में मनीष जैन चेयरमैन फिरोजपुर झिरका का माल्यार्पण कर शाॅल औढाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह के रूप खाटू नरेश की प्रतिमा भेट की इसी के साथ ही रिटायर्ड अध्यापक मधूसूदन शर्मा का स्वागत किया इन्होने अपने भाईयों की सहमति से 12.5 ऐयर भूमि बाबा खाटू नरेश का मंदिर बनवाने के लिए दान में देने की घोषणा की और श्याम वंदना महोत्सव में दूर दराज से अतिथियों,कलाकारों और मण्डल सदस्यों सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं के भोजन व्यवस्था की गई थी। इसी के साथ स्थानिय प्रसिद्ध गायक कलाकार हरिराम गुर्जर,सरपंच जुम्मा खान और एवलोन स्कूल चेयरमैन राकेश खण्डेलवाल रामगढ का माल्यार्पण कर शाॅल औढा स्मृति चिन्ह दे सम्मानित किया गया।
इसी तरह रात्रि जागरण के दौरान जल सेवा करने वाले मंगल सैनी, प्रहलाद शर्मा,बलराज शर्मा,विजयशर्मा, देवेन्द्र सैनी और श्याम भक्तों के जुते चप्पलों की सेवा करने वाली श्री समाज सेवा परिषद समीति अलवर सदस्यों का माल्यार्पण कर स्तृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान श्याम सखा मण्डल सदस्य आनंद गौयल, देवेन्द्र सिंघल,हेमंत सोनवाल,योगेश छिलवाड, मनोज खंडेलवाल,संजय सिंघल, ब्रजभूषण शर्मा, मोहन शर्मा,दिनेश शर्मा,अंकित शर्मा, कपूर जैन,सुभाष शर्मा,बाल सखा मण्डल अध्यक्ष नितेश सिंघल,मनोज जैन फिरोजपुर वाले सहित अनेक गांव और शहरों से आए श्याम सखा मण्डल सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान आजाद युवा मण्डल,रामलीला कमेटी सहित अनेक स्थानीय युवा और बच्चों द्वारा मन से सेवा की गई। श्ंति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी इंचार्ज हरिराम मय पुलिस जाप्ते के मौजूद रहे और मंच संचालन बीडी सिन्धी सीकर द्वारा किया गया।