लेखपाल को किया निलंबित कर बोले SDM- तहसील में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार लापरवाही की शिकायत आने पर संबंधित के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

Apr 11, 2022 - 02:49
 0
लेखपाल को किया निलंबित कर बोले SDM- तहसील में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार लापरवाही की शिकायत आने पर संबंधित के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

बदायूँ (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा)  जनपद बदायूँ की तहसील दातागंज के एसडीएम रामशिरोमणि ने लेखपाल की लापरवाही पर उसे निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दातागंज तहसील में कार्यरत लेखपाल हेम सिंह जो नगला बसेला पर कार्यरत है उनके लिए बीते 4 माह पूर्व फूलन देवी ने अपने मृतक पति रामबहादुर पुत्र उदल का प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर उनको रिपोर्ट लगाकर देनी थी। रिपोर्ट के आधार पर मृतक आश्रित को धनराशि दी जानी थी। चार माह बीत जाने के बाद कार्यरत लेखपाल हेम सिंह ने 8 अप्रैल 2022 को अपनी रिपोर्ट सौंपी जो कि शासन के नियमों के विपरीत थी। उसमें जानबूझकर लेखपाल ने देरी की इसी बात से नाराज़ होकर एसडीएम रामशिरोमणि ने तत्काल प्रभाव से उसके इस कृत्य के लिए लेखपाल हेमसिंह को निलंबित कर दिया एवं निलंबन काल में दातागंज रेसर कानूनगो कार्यालय में अटैच किया उनकी इस कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया। बतादें की दातागंज में आए दिनों लेखपालों की इस तरह की मनमानी सामने आ रही है। दातागंज में कई लेखपालों पर कार्यवाही हो चुकी है लेकिन लेखपाल अपनी कार्यप्रणाली से बाज़ नहीं आ रहें हैं। वहीं हेमसिंह लेखपाल ने पहले लेन देन के चक्कर मे रिपोर्ट नहीं लगाई और रिपोर्ट भी लगाई तो पीड़िता के विपरीत। अर्थात लेखपाल पहले सांठगाठ के चक्कर मे रहा जब मामला नहीं बना तो विपरीत रिपोर्ट लगा दी। हालांकि दातागंज तेजतर्रार एसडीएम रामशिरोमणि की इस कार्यवाही की बड़ी प्रशंसा हो रही है।
जनप्रतिनिधियों सहित समस्तजनों का कहना है कि हम माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पीसीएस अधिकारी एसडीएम रामशिरोमणि की अच्छी कार्यप्रणाली ईमानदार छवि के संबंध में पत्र भेजेंगे। वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वर्जन लेने पर एसडीएम दातागंज रामशिरोमणि ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के शासन में किसी भी तरह का तहसील में भ्रष्टाचार , लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी , किसी भी तरह की शिकायत आने पर लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है