शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मनाया सामाजिक समरसता दिवस
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर- राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश आह्वान पर उप शाखा वैर व भुसावर ने संयुक्त रूप से पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिशंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य व पर्यवेक्षक जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक तथा अध्यक्षता राम सिंह गुर्जर की द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि हेमेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय अध्यक्ष भुसावर प्रधानाचार्य मनमोहन शर्मा जिला उपाध्यक्ष गोविंद माधव पांडे ,पालक सियाराम शर्मा के सानिध्य में स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , वैर में मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिशंकर शर्मा ने उद्बोधन व्यक्त कर कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमेशा जाति समाज का विरोध किया था, सभी देशवासी आपसी भाईचारे के साथ रहें ,देश का सर्वांगीण विकास हो, इनका ध्येय था। पर्यवेक्षक जिला अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि संगठन द्वारा जिले की 14 उपशाखाओं में डॉ. अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह शर्मा, हेमेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय, सियाराम शर्मा, फूल सिंह बिजारणिया, सत्य प्रकाश शर्मा, विजय सिंह गुर्जर, गोविंद माधव पांडे, पंकज दत्तात्रेय, तेज सिंह गुर्जर, यतीश, मेघ सिंह गुर्जर आदि ने विचार व्यक्त किए अध्यक्ष राम सिंह गुर्जर ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन मंत्री पंकज दत्तात्रेय द्वारा किया गया।