नगर पुलिस थाना की बड़ी कार्रवाई 56 गोवंश को गौ तस्करों से कराया मुक्त, एक गौ तस्कर किया गिरफ्तार
सोनपाल पुत्र बाबुलाल उम्र 52 साल जाति बंजारा निवासी रामबास थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर को मौके से किया गिरफ्तार,गौवंश को वध के लिए ले जाया जा रहा था
नगर भरतपुर
पुलिस थाना नगर जिला भरतपुर की जालूकी चौकी पर 9:00 बजे के करीब इतला मिली कि चार पांच व्यक्ति पैदल-पैदल करीबन 50 से 60 गाय बैलों को लेकर मानोता कला की तरफ से ग्राम बंधेडी थाना गोविंदगढ़ की तरफ जा रहे हैं इस सूचना पर जालूकी चौकी इंचार्ज हेड कॉस्टेबल जीतराम -686 को मय जाप्ता के रवाना किया गया जिस पर हेड कानि मय जाप्ता के ग्राम मानोता के जंगल में खेतो पर पहुचे जहां पर ग्राम मानोता के जंगल में एस्सार के पैट्रोल पंप के सामने जंगल में कुछ व्यक्ति करीब 50-80 गायों को भगाते हुये ग्राम बन्धेड़ी की तरफ ले जा रहे थे
जिनकी हैडकानि जीतराम ने मय जाप्ता की मदद से गाय ले जाने वाले व्यक्तियों को घेरा देकर पकडने का प्रयास किया गया जिनमें से एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ा व अन्य मुलजिम भागने में सफल हो गये। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनपाल पुत्र बाबुलाल उम्र 52 साल जाति बंजारा निवासी रामबास थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर का होना बताया तथा उक्त व्यक्ती सोहनपाल से भागने वाले व्यक्तियों के नाम पता पूछा तो हाड़ीया पुत्र भूरो बंजारा निवासी चान्दोली व गबरिया बंजारा चान्दोली अलवर होना बताया जिनको एक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठाकर ग्राम पीपलू की तरफ ले गया था। एचसी मय हमराही जाप्ता द्वारा उक्त गाय-बैलों को एकत्रित किया गया तथा पकडे गये व्यक्ति सोमपाल से गाय बैलों को ले जाने बाबत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इन गाय बैलों को राहुल व जहूद पिसरान मोरमल जाति मेव निवासी सैमला कला थाना नगर हाल हरियाणा को पहुचाने जा रहे थे जो वर्तमान में हरियाणा में अपने रिश्तेदार के यहाँ रुके हुये है। राहुल व जहूद अपने रिस्तेदारों के यहां उक्त गौवंशो को वध करने हेतु मंगवा रहें है। अत उत्त मुलजिमान द्वारा उक्त गोवंश को वध करने हेतु राजस्थान से हरियाणा ले जाना अपराध धारा 5/8 आरबी ए एकट का पाया जाने पर गोवंश जिनमें 17 बैल 37 गाय 2 बछड़ा को बतौर बजह सबुत जरिये फर्द जप्ती जप्त किया गया तथा शक्स सोनपाल को जरिये फर्द गिरफ्तारी मौके पर गिरफ्तार किया गया। गाय व बैलों को प्राइट केन्टरा मंगवाकर गोपालजी जय श्री गौशाला पर भिजवाया गया
लोकेश खंडेलवाल