सूक्ष्म सिंचाई योजनान्तर्गत आयोजित एक दिवसीय कृषक दंम्पति प्रशिक्षण कार्यक्रम
भरतपुर ....के एल मीणा, उप निदेशक उद्यान अलवर से प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान संभाग भरतपुर द्वारा आज़ अलवर जिले का दौरा किया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र बानसूर पर उद्यान विभाग अलवर द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजनांतर्गत आयोजित एक दिवसीय कृषक दंपत्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर कृषकों को फ़सल विविधीकरण के तहत परंम्परागत फसलों को छोड़कर नकदी और उद्यानिकी फसलों को अपनाने पर जोर दिया। शर्मा ने ग्रीन हाउस, शैड नेट हाउस, लो टनल प्लास्टिक मल्च, फल बगीचों की स्थापना की भी जानकारी दी। उप निदेशक कृषि एस के सिंह ने जैविक खेती की जानकारी, महत्व तथा इसकी आवश्यकता की जानकारी देते हुए, विभिन्न जैविक खाद जैसे वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट, नैडेप कंपोस्ट, हरी खाद तथा गोबर की खाद बनाने की वैज्ञानिक पद्धति की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथियों तथा कृषक दंपत्तियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग द्वारा तकनीकी साहित्य तथा बैग इत्यादि वितरित भी किए गए।
कार्यक्रम के अंत में मुकेश चौधरी, सहायक निदेशक उद्यान अलवर द्वारा अतिथियों तथा कृषक दंपत्तियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम में केवी के वैज्ञानिक बजरंग ओला, प्रेमचंद गढ़वाल, उद्यान विभाग के कृषि पर्यवेक्षक हंसराज स्वामी इत्यादि उपस्थित रहे।
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान द्वारा रामनगर, ओसपुर, गुंता तथा शाहपुर इत्यादि गांवों में उद्यान विभाग द्वारा किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराए गए बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र, फव्वारा संयंत्र, मिनी स्प्रिंकलर, प्लास्टिक मल्च के द्वारा मिर्च, तरबूज, ककड़ी, खीरा इत्यादि उद्यानिकी फसलों तथा सौर ऊर्जा संयंत्रों का भी अवलोकन किया गया।
--