मथुरा-अयोध्या-छपैया के लिए जाते 135 पदयात्री का गुरलाँ में स्वागत
श्री स्वामीनारायण मुख्य महिला मन्दिर बोटाद गुजरात से हुई पदयात्रा शुरू
गुरलाँ:- हाईवे 758 पर स्थित गुरलाँ में गुजरात के स्वामीनारायण मुख्य महिला मन्दिर बोटाद गुजरात से मथुरा- अयोध्या- छपैया के 135 पद यात्री 15 फरवरी से साध्वी ज्योति बहन के नेतृत्व में 27 साध्वी बहनों सहित 135 पदयात्री मथुरा, अयोध्या, छपैया के लिए जाते हैं इस बार श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने का मन बनाया तो साथ ही मथुरा- अयोध्या-छपैया यानि श्याम - राम - घनश्याम जन्मभूमि की पद यात्रा प्रारंभ की ज्योति बहन ने कहा कि हमारी पदयात्रा का गुजरात व राजस्थान के हर गांव में अच्छा स्वागत किया जा रहा है
गुरलाँ में भी ज्योति बहन व 27 साध्वी सहित 135 पद यात्री का ढोल बजाते हुए साथ ही भगवा दुपट्टे पहनाकर पुष्प वर्षा की साथ पद यात्री के साथ गाँव वाले नाचते गाते हुए चल रहे है पदयात्रा का संचालन रमेश भाई कर रहे हैं रमेश भाई ने कहा कि हमारी पदयात्रा प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर चलते हैं हमारी सभी व्यवस्था श्री स्वामीनारायण मुख्य महिला मन्दिर बोटाद द्वारा की जा रही है