ईवीएम मोबाईल वैन को तहसीलदार हरकेश मीणा विकास अधिकारी विनय मित्र ने किया रवाना
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) विधानसभा चुनाव के मध्य नजर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) संजय गोयल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को ईवीएम मोबाईल बैनो को तहसीलदार हरकेश मीणा व विकास अधिकारी विनय मित्र ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
स्वीप प्रभारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि सोमवार को महुआ तहसील कार्यालय से सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) हरकेश मीना व पंचायत समिति महवा से, नोडल अधिकारी स्वीप विकास अधिकारी विनय मित्र ने ईवीएम मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, मोबाइल वेन निजी व सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा कॉलेजो मे नव मतदाताओं को मतदाता बने मतदान करे को साकार करने के लिए वोट डालने की प्रक्रिया को बताया जाएगा, साथ ही स्थाई प्रदर्शन केन्द्रों पर भी कार्यालयो मे आने वाले लोगों को मतदान प्रक्रिया को ईवीएम बीवीपैट के माध्यम से बताया जा रहा है
अवसर पर ईडीसी प्रभारी श्रीराम मीना , कौशलेश शर्मा, नन्दलाल नापित, प्रहलाद मीना, देवी लाल प्रजापत, विजय सिंह मीना, सुरेश चंद शर्मा के साथ नायब तहसीलदार (चुनाव) अजीत जैन सहित कार्मिक उपस्थित रहे।