अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन
वैर, भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर कस्बे में अस्थाई रूप से लगाए गए सफाई कर्मचारियों का ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं किए जाने पर सफाई कर्मचारियों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि नगर पालिका द्वारा किए गए सफाई ठेके के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा लगाए गए सफाई कर्मियों की काफी लंबे समय से अपनी समस्या हेतु समय-समय पर मांग की जा रही है ।लेकिन हमारी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इससे पूर्व में भी हमने 10 जनवरी 2023 को कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था।हमें ठेकेदार द्वारा 2 माह का आश्वासन देकर भ्रमित कर दिया गया । हटाए गए अस्थाई कर्मचारियों को काम पर लिया जाए अस्थाई कर्मचारियों का समय पर वेतन दिलाया जाए एवं सभी कर्मचारियों को एसआईपीएफ सुविधाएं दी जा जाने की मांग करते हुए अस्थाई कर्मचारियों ने उपखंडाधिकारी को 3 सूत्री मांगों को लेकर आज ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन पर कुलदीप ,विक्की ,विजय सिंह, सरोज ,विशाल, विकास ,हरीसिंह, लखन ,गौरव, ईश्वर ,लक्ष्मण आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे