गांव करमूका में प्रैतबाबा की प्रतिमा व मठ तोडऩे को लेकर तनाव: पुलिस की मौजूदगी में हुए झगड़े में पांच घायल
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां थाने के गांव करमूका में बीती रात को असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रैतबाबा की प्रतिमा व मठ को तोडऩे की घटना को लेकर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात करते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी गांव में कैंप किए हुए है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कामां थाने के गांव करमूका में मंगलवार रात को असामाजिक तत्वों के द्वारा सैनी समाज के बगीची में स्थापित प्रैतबाबा की प्रतिमा व मठ को तोड़ देने के बाद मामला तूल पकड़ गया। और सूचना मिलने पर कामां थाने के एएसआई हरिओम सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी घटना की जानकारी लेने पहुंचे तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव के ही सैनी समाज के लोगों पर लाठी डण्डों से हमला कर दिया। जिसमें रामभरौसी पुत्र मुरलीधर,मनीष पुत्र श्यामसुन्दर,रामशरण पुत्र गोपाल,रोहताश पुत्र गोकुलख्,गीता पत्नि रामशरण घायल हो गए। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना के बाद कामां एएसपी हिम्मत सिंह,सीओ प्रदीप यादव व थाना प्रभारी रामकिशन यादव सहित भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा। और दोनो पक्षों को गांव में शांति बनाने के प्रयास में देर रात्रि तक करमूका में ही कैंप किए रहे। कामां सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि सैनी समाज के प्रैत बाबा की प्रतिमा का हाथ व मठ के दरवाजा को गांव के कुछ शरारती युवकों ने तोड़ दिया था। अब गांव में दोनो पक्षों में शांति है। और घटना का मामला अभी तक नही कराया गया है।