दिल्ली - अलवर के मध्य ट्रेन संचालन का विधायक ने लिखा रेलवे को पत्र
खैरथल,अलवर (हीरालाल भूरानी)
रेल मंत्री व मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को विधायक दीपचंद खैरिया ने पत्र लिखकर दिल्ली - अलवर - दिल्ली के बीच यात्री गाड़ी संचालित करने की मांग की है। पत्र में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी परियोजना ( एन सी आर ) में जिला अलवर व जिला खैरथल सम्मलित है। जहां से बड़ी संख्या में लोग रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली रोजगार व व्यापार के लिए जाते हैं, परन्तु दिल्ली, गुरुग्राम के लिए सुबह कोई साधारण नियमित ट्रेन नहीं है। पूर्व में सुबह के समय मालाणी ट्रेन संचालित थी,जो कार्यालय समय पर दिल्ली पहुंचती थी और शाम को दिल्ली से चलती थी। जिसके बंद हो जाने से आम कर्मचारी व रोजगार करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।रेल प्रशासन ने इस ट्रेन के बदले में कोई विकल्प नहीं देने से परेशानी झेलनी पड़ रही है।