सांसद ने महिला आयोग से की पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने हरियाणा के मरोडा में श्रीचंद के घर दबिश के दौरान महिला की मारपीट से गर्भ मे बच्चे की मौत के मामले को लेकर दिल्ली की राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष राधा शर्मा को पत्र लिखकर दोषी पुलिस अधिकारीयो के खिलाफ हत्या की मामला दर्ज कराने की मांग की है पत्र मे बताया गया है की जिस तरीके से भरतपुर के दो युवको को जिन्दा जलाने की घटना सामने आई है। व अत्यंत दु:खद व निदंनीय है।
इस घटना क्रम मे राजस्थान पुलिस पर गम्भीर आरोप लग रहे है। जिनके मृतको के परिजनो ने नामजद रिर्पोट दर्ज कराई थी। उसी रिर्पोट के आधार पर राजस्थान की पुलिस श्रीकांत को पकडने के लिए उसके घर पर दबिश देती है। लेकि वह घर पर नही मिलता है। जिस प्रकार पुलिस ने उसके परिजनो के साथ मारपीट की अधिकारियो द्वारा उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट से गर्भपात हो गया। महिला होने के नाते मे महिला का दर्द समझती हू। महिला पर क्या गुजरती है। पुलिस पर श्रीकांत की पत्नी ने आरोप लगाए है। जॉच कमेटी बैठाकर मामले की रिर्पोट दर्ज कराने की मांग की है।