सांसद ने गांवों में जाकर ग्रामीणों ने बताई केंद्र सरकार की योजनाए: 18 साल के मतदाताओं को दुपट्टा व माला पहनाकर किया सम्मान
बाघोली (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ राकेश सैनी ) केंद्र में भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलाएं जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत उदयपुरवाटी क्षेत्र के बाघोली के रामनगर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ थे।उन्होंने कार्यक्रम में मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिले।इस दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी 9 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया वहीं 18 साल के नव मतदाताओं को दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी,भाजपा नेता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा व चंवरा मंडल अध्यक्ष व सरपंच जतन किशोर सैनी, रवि सैनी उदयपुरवाटी, महेंद्र कुमार, जय सिंह माठ आदि ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। सांसद ने रथ के द्वारा मणकसास,पापडा,पंचलगी, समेत कई गांवों में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी ।इस दौरान मदन लाल भावरिया पचलंगी, शेर सिंह बडसरा, पूर्व पंच किशन लाल सैनी,पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी बाघोली, गणेश सैनी राजीव पुरा, नागर मल सैनी पापड़ा,सरदारा राम माली, नेतराम सैनी, मनोहर लाल, सादुला राम, बलवंत सैनी, श्री राम लोचिब सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।