हाईवे पर आरटीओ की नाकाबंदी तोड़ भाग रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा: चालक केबिन मे फसा
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर के सेवर थाना इलाके में शनिवार को आरटीओ की गाड़ी के पीछे लगने के कारण टेलर के अनियंत्रित होकर पलटने से टेलर के ड्राइवर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गजेन्द्र उम्र 30 बर्ष निवासी केसरपुरा अजमेर से भरतपुर टेलर लेकर आ रहा था। टेलर में 840 सीमेंट के कट्टे थे।आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर आरटीओ ने नाकाबंदी की हुई थी। तभी गजेन्द्र टेलर लेकर पहुंचा। गजेन्द्र का टेलर अंडरलोड था। आरटीओ के कर्मचारियों ने गजेन्द्र को टेलर रोकने का इशारा किया, लेकिन गजेन्द्र ने टेलर नहीं रोका और भरतपुर की तरफ उसे लेकर निकल गया। तभी आरटीओ के कर्मचारियों ने टेलर के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी। आरटीओ के कर्मचारियों से बचने के लिए गजेन्द्र ने टेलर को काफी स्पीड में दौड़ाया और अनियंत्रित होकर पलट गया। गजेन्द्र टेलर की केविन में फंस गया। हादसे के बाद आरटीओ के कर्मचारी मौके से भाग निकले।