संतुलन बिगड़ने से टैंकर की चपेट में आई बाइ, गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को ग्रामीणों ने चिकित्सालय में कराया भर्ती
बर्डोद / मनीष सोनी। अलवर-बहरोड़ मुख्य राजमार्ग पर शाहजहांपुर मोड के समीप नई ढाणी के आगे सुबह संतुलन बिगड़ने से एक बाइक टैंकर की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को दुकानदार विजय मिस्त्री सहित अन्य युवा बर्डोद चिकित्सालय लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के कारण बहरोड़ के लिए रैफर कर दिया गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेल का एक टैंकर अलवर की तरफ से बहरोड़ की तरफ जा रहा था कि टैंकर के पीछे से आ रही बाइक का अचानक संतुलन बिगड जाने के कारण हादसा हो गया। लोगों ने हादसे की सुचना बहरोड़ थाना पुलिस को दी। सुचना के करीब आधा घंटा बाद मौके पर पहुंची बहरोड़ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही की। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक चंद्रपाल यादव तिजारा के समीप एक गांव का बताया। जो कि बहरोड़ किसी कार्य से जा रहा था।
सड़क पर आवारा घुम रही घोडी के कारण हुआ हादसा- अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित नई ढाणी के मुकेश कुमार, विजय सैनी, कमल कुमार, विजय मिस्त्री, रामस्वरूप सैनी, अजीत कुमार, सहित अन्य लोगों ने बताया कि कस्बा निवासी कुछ लोगों के पास घोडी है। जिनको वो लोग दिनभर खुला छोड देते हैं। जो कि कस्बे में यूं ही आवारा घुमती रहती है। आज भी घोडी के सड़क पर आ जाने के कारण बाइक का संतुलन बिगड जाने के कारण हादसा हो गया। पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से घोडी मालिकों को पाबंद करने की मांग की है।