रामगढ़ क्षेत्र के पूठी की घाटी का मामला: गलत तरीके से ब्लास्टिंग के बाद पहाड़ा डहा: दो डंपर सहित पोकलैंड मलबे में दबी ड्राइवरो की हालत गंभीर, अलवर रैफर
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ क्षेत्र के समीप स्थित ग्राम पूठी की घाटी के समीप मौजूद एक लीज में गलत तरीके से ब्लास्टिंग करने से पहाड़ ढह गया जिसमें दो बड़े डंपर व एक पोकलेन मशीन लग गई तथा दो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। कई बार हादसे होने के बाद भी अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब धड़ल्ले से चल रहा है। डंपर मालिक के मुनीम राकेश ने बताया कि शुक्रवार को पूठी की घाटी के समीप स्थित लीज में पहाड़ ढ़हने के कारण दो डंपर एवं एक पोकलैंड मशीन नीचे मलबे में दब गई वहीं नीचे डंपर चालक मकसूद एवं राहुल भी मलबे में दब गए ।जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए
हादसे के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ लाया गया। जहां पर मौजूद परिजनों ने रामगढ़ अस्पताल से दोनों का रेफर कार्ड बनवा कर ले गए।
- स्थानीय लोगों ने लगाई कई बार जिम्मेदारों को परंतु हमेशा पल्ला झाड़ा:
दर्जनों स्थानीय लोगों ने कहा कि माफिया एवं अधिकारियों की मिलीभगत वे दादागिरी के चलते यह पिछले कुछ इसलिए इसमें भयंकर विस्फोट हो रहे हैं। ब्लास्टिंग के कारण ग्राम पूठी में प्रदेश प्रसिद्ध प्रसिद्ध छठ माता के मंदिर में भी कई जगहों पर ट्रेड आ चुकी है एवं आसपास मौजूद घरों में भी यही हाल है।