रैणी के पाली गांव से बाड आमाला होकर गढ़ीसवाईराम जाने वाले PWD के प्रगतिशील ग्रेवल रास्ते की हालात खराब
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर की रैणी पंचायत समिति क्षेत्र के गांव पाली से होते हुए आमाला बाड मे होते हुए गढ़ीसवाईराम कस्बे की तरफ पीडब्लूडी विभाग से निर्माणाधीन ग्रेवल सड़क प्रगतिशील है जिस पर मिट्टी डालने का कार्य तो लगभग 85 प्रतिशत पूरा हो चूका है लेकिन मिट्टी डालने के बाद रास्ता और भी ज्यादा खराब हो गया है क्योंकि कुछ लोगो का घरो का पानी भी इसी रास्ते मे आकर भरा रहता है और कुछ इस बेमौसम की बरसात का पानी भर जाने से कीचड हो गया है और इसी कीचड मे से होकर टैक्टर ट्रोली व पानी का टैन्कर सप्लाई निकलता है तो और भी ज्यादा खराब हो गया है।
ग्रामीण लोग मांग कर रहे है इस प्रगतिशील ग्रेवल सड़क पर जल्द से जल्द मौरम डलवाई जाये तथा रोलर चलाकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जाए जिससे ग्रामीणो का आवागमन सुचारू रूप से व्यवस्थित हो सके।
इधर जब मिडियाकर्मी द्वारा इस सम्बन्ध मे पीडब्लूडी सहायक अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हा जी ग्रामीण लोग परेशान है और इनकी मांग भी जायज है , मै स्वयं भी मौका स्थिति को देखकर आया हू ये लोग वास्तव मे ही परेशान है इनकी परेशानी को ध्यान मे रखते हुए मैने मेरे स्तर से सम्बन्धित ठेकेदार को कई बार मौखिक भी तथा दो बार लिखित मे भी इस पर मौरम डालने के नोटिस भी दे चुका है लेकिन सम्बन्धित ठेकेदार हर बार अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने का बहाना बनाकर टाल रहा है जबकि मैने मेरे स्तर से ठेकेदार को पूर्व मे इस सम्बन्ध मे प्रभावी आदेश दे दिए है इसलिए यह समस्या बनी हुई है।
यह आमजन के हित की समस्या की जानकारी पाली गांव निवासी हरकेश मीना द्वारा मिडियाकर्मी को दी गई है।इस दौरान मौके पर हरकेश मीणा,बनवारी लाल प्रजापत,लोकेश मीणा,पिंटू राम प्रजापत,देवी साहय प्रजापत,सीताराम प्रजापत,भरत लाल मीणा,नरसी राम मीणा,सांवड्या मीणा,विश्राम मीणा, सहित अनेक ग्रामीण लोग मौजूद थे।