पनघट योजना के तहत लगी मोटर कई महीनों से बंद नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी कर रहे नजरअंदाज
भीलवाड़ा (,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) उपनगर पुर नगर परिषद द्वारा ग्यारस माता कॉलोनी चौराहे पर दोनों तरफ पनघट योजना के तहत टंकी लगाकर दोनों तरफ ट्यूबवेल करवा रखी है जो बरसों से दोनों तरफ के कॉलोनी के वासियों को पीने के पानी की स्रोत बनी हुई है वह पुर के गोवंश वह अन्य पशुओं के पीने के लिए भी वहां एक पो बनी हुई है जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीर व पशु पक्षी सभी अपनी प्यास बुझाते हैं लेकिन एक तरफ की मोटर कई महीनों से बंद पड़ी है जिसकी शिकायत ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि कई बार नगर परिषद के अधिकारियों वह पार्षदों को कर चुके हैं लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया जाकर मोटर सुचारू रूप से चालू नहीं की जाने से पशु पक्षियों के भी प्यासे मरने की नौबत आ रही है जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता रतनलाल आचार्य ने नगर परिषद के अधिकारी विद्युत विभाग के लक्ष्मी लाल को की जिस पर उन्होंने कहा कि हमने नोटशीट लिखकर दे रखी है उक्त मोटर अब नहीं चलेगी दूसरी तरफ की मोटर से पाइप डालकर कनेक्शन देखकर पशुओं के पीने के लिए बनी पो वह पनघट योजना के तहत रखी टंकी को भरा जाएगा जिसके लिए उद्यान शाखा को हमने नोटशीट दे रखी है इस पर उद्यान शाखा वाले अधिकारी से संपर्क करने पर भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है जिसके तहत उपनगर पूर् मैं कमल पट्टीका अनावरण कार्यक्रम में आए भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली को ग्राम वासियों ने अवगत करवाया जिस पर जिलाध्यक्ष ने उद्यान शाखा के जेईएन प्रवीण मीणा से सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य के मोबाइल से बात की तथा उन्हें उक्त पाइपलाइन तुरंत डालने के आदेश दिए जिस पर उक्त अधिकारी ने सोमवार को उक्त पाइपलाइन डालने का आश्वासन दिया लेकिन फिर भी आज तक कोई भी पाइपलाइन नहीं डाली गई जिससे ग्रामवासियों वह भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है तथा पूर् में कचरा स्टैंड नहीं होने की समस्या के कारण भी गंदगी के कारण प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान का भी मखौल उड़ाया जा रहा है उक्त कचरा स्टैंड की निर्माण हेतु भी पूर्व में आचार्य द्वारा कई बार नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।