पनघट योजना के तहत लगी मोटर कई महीनों से बंद नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी कर रहे नजरअंदाज

Feb 15, 2022 - 02:46
Feb 15, 2022 - 03:12
 0
पनघट योजना के तहत लगी मोटर कई महीनों से बंद नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी कर रहे नजरअंदाज
पनघट योजना के तहत लगी मोटर कई महीनों से बंद नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी कर रहे नजरअंदाज

भीलवाड़ा (,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) उपनगर पुर नगर परिषद द्वारा ग्यारस माता कॉलोनी चौराहे पर दोनों तरफ पनघट योजना के तहत टंकी लगाकर दोनों तरफ ट्यूबवेल करवा रखी है जो बरसों से दोनों तरफ के कॉलोनी के वासियों को पीने के पानी की स्रोत बनी हुई है वह पुर के गोवंश वह अन्य पशुओं के पीने के लिए भी वहां एक पो बनी हुई है जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीर व पशु पक्षी सभी अपनी प्यास बुझाते हैं लेकिन एक तरफ की मोटर कई महीनों  से बंद पड़ी है जिसकी शिकायत ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि कई बार नगर परिषद के अधिकारियों वह पार्षदों को कर चुके हैं लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया जाकर मोटर सुचारू रूप से चालू नहीं की जाने से पशु पक्षियों के भी प्यासे मरने की नौबत आ रही है जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता रतनलाल आचार्य ने नगर परिषद के अधिकारी विद्युत विभाग के लक्ष्मी लाल  को की जिस पर उन्होंने कहा कि हमने नोटशीट लिखकर दे रखी है उक्त मोटर अब नहीं चलेगी दूसरी तरफ की मोटर से पाइप डालकर कनेक्शन देखकर पशुओं के पीने के लिए बनी पो वह पनघट योजना के तहत रखी टंकी को भरा जाएगा जिसके लिए उद्यान शाखा को हमने नोटशीट दे रखी है इस पर उद्यान शाखा वाले अधिकारी से संपर्क करने पर भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है जिसके तहत  उपनगर पूर् मैं कमल पट्टीका अनावरण कार्यक्रम में आए भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली को ग्राम वासियों ने अवगत करवाया जिस पर जिलाध्यक्ष ने उद्यान शाखा के जेईएन प्रवीण मीणा से सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य के मोबाइल से बात की तथा उन्हें उक्त पाइपलाइन तुरंत डालने के आदेश दिए जिस पर उक्त अधिकारी ने सोमवार को उक्त पाइपलाइन डालने का आश्वासन दिया लेकिन फिर भी आज तक कोई भी पाइपलाइन नहीं डाली गई जिससे ग्रामवासियों वह भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है तथा पूर् में कचरा स्टैंड नहीं होने की समस्या के कारण भी गंदगी के कारण प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान का भी मखौल उड़ाया जा रहा है उक्त कचरा स्टैंड की निर्माण हेतु भी पूर्व में आचार्य द्वारा कई बार नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
    

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है